गैर-हिमाचलियों को नौकरी देने के मामले पर मचा घमासान, CM ने पूर्व कांग्रेस सरकार को ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 03:09 PM (IST)

शिमला: हिमाचल सचिवालय में गैर-हिमाचलियों को क्लर्क पद पर नौकरी देने के मामले पर घमासान मचा हुआ है। जयराम सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में कांग्रेस सरकार ने आरएंडपी रूल में संशोधन किया था जिस कारण आज यह दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कैबिनेट में चर्चा की जाएगी और साथ ही सरकार आएंडपी रूल में संशोधन करेगी, ताकि हिमाचली युवाओं के साथ अन्याय न हो। 

उल्लेखनीय है कि पिछले शनिवार प्रदेश सचिवालय में गैर-हिमाचलियों को क्लर्क पद पर नौकरी देने के मामले में मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग से रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने शनिवार शाम को अपने आवास ओकओवर में अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्मिक आरडी धीमान और सचिव विधि को तलब किया था। जयराम ठाकुर ने सचिवालय में क्लर्क की नौकरी के लिए आरएंडपी रूल्ज सहित अन्य नियमों को स्ट्डी करने के लिए सचिव विधि को निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News