Special Road Tax न भरने पर RTO सोलन की बड़ी कार्रवाई, 10 निजी बस आप्रेटरों को नोटिस जारी

Friday, Sep 14, 2018 - 11:03 PM (IST)

सोलन (नरेश): आर.टी.ओ. सोलन ने विशेष पथकर पर कुंडली मार कर बैठे बस आप्रेटरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आर.टी.ओ. ने करीब 50 लाख रुपए विशेष पथकर का भुगतान न करने पर 10 बस आप्रेटरों को नोटिस जारी किए हैं। ये बस आप्रेटर पिछले काफी समय से विशेष पथकर की अदायगी नहीं कर रहे हैं। इसे देखते हुए उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इसके बावजूद पथकर की अदायगी नहीं की गई तो इनके खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी।

बस आप्रेटरों में मचा हड़कंप
नाोटिस जारी होने के बाद बस आप्रेटरों में हड़कंप मच गया है। एक आप्रेटर को 15 से 20 लाख रुपए का टैक्स बताया जा रहा है। इसके अलावा भी कई आप्रेटरों से करीब 3 से 4 लाख रुपए का टैक्स वसूल करना है। कुछ आप्रेटरों का टैक्स काफी पुराना है, जो पिछले कई वर्षों से इसका भुगतान नहीं कर रहे हैं। आर.टी.ओ. कार्यालय ने ऐसे बस आप्रेटरों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई
आर.टी.ओ. सोलन सुरेश सिंघा ने बताया कि विशेष पथकर का भुगतान न करने पर करीब 10 बस आप्रेटरों को नोटिस जारी किए गए हैं। इन आप्रेटरों से करीब 50 लाख रुपए विशेष पथकर की वसूली करनी है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Vijay

Related News

Mandi: नगर निगम ने गृहकर में समाप्त की 10 प्रतिशत की छूट, वैंडिंग जोन और कूड़ा एकत्रीकरण शुल्क बढ़ाया

Kullu: लेबर लॉ को इंप्लीमैंट नहीं करने पर 200 निजी शैक्षणिक संस्थानों को नोटिस जारी

सुक्खू कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, पैंशनर्ज और बेरोजगार युवाओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही, युवाओं को नशे से बचाने के लिए ठोस नीति बनाएगी सरकार, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Himachal: एक दिन बढ़ा विधानसभा मानसून सत्र, अब 10 सितम्बर तक चलेगा, 5 जिलों में फ्लैश फ्लड और भारी बारिश का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Shimla: युवक को चरस के आरोप में 10 वर्ष का कठोर कारावास

Shimla: सेब सीजन जारी, लेकिन नहीं सुधरी रांगले-मीरू सम्पर्क मार्ग की हालत

Solan: दूसरे राज्यों से सोलन में बस रहे विशेष सुमदाय के लोग, देवभूमि संघर्ष समिति ने खोला मोर्चा

Bilaspur: बड़गांव गलू चौक पर 10 पेटी शराब बरामद, मामला दर्ज

Kullu: ढालपुर में टी-10 नैशनल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, ओडिशा ने हरियाणा को 91 रनों से हराया