रोहतांग टनल में काम कर रहे मजदूर को मिली दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 01:30 PM (IST)

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में एक मजदूर की मशीन के नीचे दबसे से मौत हो गई है। हादसा रोहतांग सुरंग काम कर रहे एक मजदूर के साथ हुआ। जिसकी पहचान नवनीत परमार पुत्र सुमेर चंद गांव व डाकघर शिवा तहसील पांवटा साहिब सिरमौर के रुप में हुई। जो रोहतांग टनल में मजदूरी का काम कर रहा था। इस दौरान मशीन के नीचे आने से उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मशीन की चपेट में आने के बाद मजदूर को तुरंत नजदीकी मिशन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने हाइड्रा ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं, परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News