2 युवकों से चिट्टा तो महिला से चरस बरामद
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 07:29 PM (IST)
रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 7.99 ग्राम चिट्टा तथा 31.18 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम जब ए.एस.आई. मंजीत के नेतृत्व में रोहड़ू बाजार में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बरटू गांव निवासी रजनीश तथा रितेश चौहान गांव में चिट्टा बेच रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, जिसमें पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से 7.99 ग्राम चिट्टा बरामद किया। दूसरी तरफ रोहड़ू बाजार के समीप समाला में एक महिला ने जब पुलिस टीम को देखा तो वह डर कर भागने लगी। पुलिस को जब इस महिला पर शक हुआ तो उन्होंने इसे पकड़ लिया और तलाशी लिए जाने करने पर महिला के कब्जे से 31.18 ग्राम चरस बरामद की गई। डी.एस.पी. रोहड़ू चमन लाल ने कहा कि एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।