Shimla: 10 कमरों का दोमंजिला मकान राख, दो परिवार बेघर

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 06:18 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): चिड़गांव तहसील के अंतर्गत आने वाली आंध्रा पंचायत के बडापानू में रविवार को लकड़ी से बने एक दोमंजिला मकान में अचानक आग लगने से दो परिवारों के 10 कमरे का यह घर देखते ही देखते राख के ढेर में तब्दील हो गया। अग्निकांड में लाखों की संपति का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। इस घटना से चमन लाल पुत्र बंसी लाल तथा दर्शन दास पुत्र हरि नंद का परिवार बेघर हो गए। यह घटना रविवार दोपहर बाद तब घटित हुई जब मकान से आस पास के लोगों ने आग की अचानक लपटों को देखा।

इस बीच आसपास के लोगों ने परिवार के साथ मकान बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन सुखी धार में बने मकान में पानी की कमी के चलते सहायता के लिए आए लोग मकान तो क्या जरूरत की चीजें भी बचा न सके। पीड़ित चमन लाल व दर्शन दास का परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को बेबस हो गया है। इस घटना का पता चलते ही आसपास के गांव के लोग भी पीड़ित परिवार तक मिलने पहुंचे।

एसडीएम रोहड़ू धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही चिडगांव से पटवारी हल्का व नायब तहसीलदार टीम सहित मौके पर पहुंचे है तथा अग्निपीड़ित दोनों परिवारों को प्रशासन की ओर से दस दस हजार की फौरी राहत प्रदान की गई तथा पीड़ित परिवार को अस्थाई रूप से रहन-सहन के इंतजाम का भी जिम्मा लिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News