Shimla: 2.15 ग्राम चिट्टा व 10,600 रुपए की नकदी के साथ महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:22 PM (IST)

रोहड़ू (कुठियाला): नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रोहड़ू पुलिस ने शहर के साथ झुग्गी बस्ती से एक महिला को 2.15 ग्राम चिट्टे तथा 10,600 रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रोहड़ू पुलिस की विशेष टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर झुग्गी बस्ती में छापा मारा और महिला से चिट्टा तथा नकदी बरामद की। जानकारी के अनुसार चिट्टा व नकदी के साथ पकड़ी गई उक्त महिला रोहड़ू में काफी समय से चिट्टा तस्करी में शामिल थी तथा पहले भी इसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध रोहड़ू पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News