सुबाथू में मकान पर गिरी चट्टानें, छत व दीवार क्षतिग्रस्त

punjabkesari.in Saturday, Feb 05, 2022 - 10:35 PM (IST)

सुबाथू (निखिल): छावनी के साथ लगती शड़ियाना पंचायत के गांव थड़ी में शुक्रवार रात को चट्टानों के गिरने से 2 मकानों को भारी नुक्सान पहुंचा है। भारी बरसात के कारण एक चट्टान मकान की छत पर आकर गिरी, जिससे छत को भारी क्षति पहुंची है। वहीं साथ लगते मकान से टकराई अन्य चट्टान ने बालकनी और दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। चट्टानें गिरने से छत में बड़ा छेद हो गया है तथा कमरे की सीलिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पहाड़ी से पत्थर गिरने से पीड़ितों समेत स्थानीय निवासी सहमे हुए हैं।
PunjabKesari, Damage Wall Image

पीड़ित कौशल्या देवी ने कहा कि जिस जगह चट्टानें गिरी थीं कुछ देर पहले उसी स्थान पर परिवार के लोग आग सेंक रहे थे। अगर थोड़ी देर पहले चट्टानें गिरती तो सभी उनकी चपेट में आ जाते। उन्होंने कहा कि पूरी रात डर के साए में गुजारी है। चट्टानों ने डंगे को भी नुक्सान पहुंचाया है। पटवारी यशवंत ठाकुर ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर पीड़ितों से दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज मिलने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News