आजादी के बाद भी इन गांवों के नसीब में नहीं भाग्य रेखा, हादसे को न्यौता दे रहा PWD

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 04:07 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर) : आजादी के 73 साल बीत जाने बाद भी गांवों में सड़क की हालात काफी खराब है। वहीं लगघाटी के भल्याणी सड़क मार्ग की दुरदशा काफी दयनीय स्थिती है। कंमाद से पलांलग मात्र 3 किलोमीटर सड़क की हालत देखने योग्य है। न ही इस मार्ग पर किसी प्रकार के क्रैश बैरियर लगे हैं जो कभी हादसे को रोक सके। बता दें कि इन दिनों घाटी में सेब और फलों को सीजन पूरे यौवन पर है ऐसे में सेब से लदी गाड़ियां बजरी पर पलट सकती है। वहीं दो पहिए वाहन आए दिन इस बजरी का शिकार हो रहे है। द्रविंद ने बताया कि कंमाद से भल्याणी मार्ग पर एक माह पहले बजरी बिछाई थी लेकिन उसके बाद कोई भी कार्य नहीं किया गया और अब सड़क से बजरी उखड़ गई है, खासकर दो पहिए वाहन को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
PunjabKesari

उन्होने कहा कि जो पलांलग से शलाणी तक सड़क की टांयरिग की है उसकी भी टायरिंग उखड़ रही है। उन्होंने बताया कि उसमें जो टायरिंग की हैं वो भी नाम मात्र की हैं उसमें भी टायरिंग उखड़ गई है और विभाग कोई भी इसकी सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जब काम शुरू किया हैं उस काम को अंजाम तक पंहुचाया जाए। उन्होने कहा कि आने वाले समय में युवक मंड़ल, महिला मंड़ल सहित विभाग का घेराव भी कर सकते है। चालक अभिषेक का कहना हैं भल्याणी मार्ग पर बजरी तो बिछाई हैं लेकिन लोक निमार्ण विभाग तारकाॅल बिछाना भूल गया। उन्होंने कहा कि न ही 5 किलोमिटर सड़क पर क्रैश बैरियर भी नहीं लगे। जिसाके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन से मांग हैं कि इस सड़क मार्ग को ठीक किया जाए ताकि कोई परेशानी न हो।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News