तस्करों के हौसले बुलंद, किनौर में 4 नेपालियों से पकड़ी नशे की खेप

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 05:20 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए गठित किन्नौर पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम (एसआईटी) ने गत 11 जुलाई को ठोपन गर्म पानी के पास नेपाली मूल के 4 व्यक्तियों को 1 किलो 986 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। अदालत से मिले 5 दिन के रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की। एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे अफीम को नेपाल से लाए थे तथा बरामद अफीम का कुछ हिस्सा नेसंग गांव में छिपा रखा था।

इस पर एसआईटी के एसएचओ की अगुवाई में पुलिस टीम ने नेसंग बस स्टैंड के नजदीक एक बगीचे में जमीन में दबाकर रखी 1 किलो 942 ग्राम अफीम बरामद की। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अभी तक पुलिस ने कुल 3 किलो 928 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसे ये जिले के विभिन्न गांवों में बेचने की फिराक में थे, मगर पुलिस की मुस्तैदी के चलते ये लोग कामयाब नहीं हो सके। एसपी ने बताया कि पुलिस इस सन्दर्भ में आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है कि नशे के इस कारोबार में इनके संबंध और किन-किन लोगों से हैं। विदित रहे कि पुलिस ने जिले में अफीम की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News