Shimla: युवकों से 274 ग्राम चरस व 24 ग्राम अफीम बरामद

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:12 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी एवं सेवन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की विशेष जांच इकाई  ने छापेमारी के दौरान  पुलिस थाना टापरी तथा पुलिस थाना पूह के अंतर्गत चरस तथा अफीम बरामद की है। एसपी किन्नौर अभिषेक शेखर ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मादक पदार्थ बरामद किए। उन्होंने बताया कि पहले मामले में पुलिस थाना टापरी में केस दर्ज किया गया तथा इस मामले में पुलिस द्वारा एनएच 05 पर चगांव नाले के पास दो व्यक्तियों देव ज्ञान निवासी स्पीलो व प्रमोद कुमार निवासी लाबरंग से 274 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
 
दूसरे मामले में  पुलिस थाना पूह में एक अन्य मामला दर्ज किया गया तथा इस मामले में लिंक रोड कानम के पास  एक व्यक्ति  कलजंग दोरजे, निवासी गांव लाबरंग से 24 ग्राम अफीम बरामद की गई है। एसपी किन्नौर ने बताया कि  जिला पुलिस किन्नौर की विशेष जांच इकाई  लगातार ड्रग नैटवर्क पर नजर रख रही है और गुप्त सूचनाओं के आधार पर योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई कर रही है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News