Shimla: 11 एएमओ किए ट्रांसफर, कुछ म्यूचुअल तो कुछ को एक-दूसरे के साथ किया ट्रांसफर
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:49 PM (IST)

शिमला (संतोष): सरकार ने 11 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसरों (एएमओ) को ट्रांसफर किया है। इनमें से कुछ को म्युचल आधार पर तो कुछ को एक-दूसरे के साथ ट्रांसफर किया है। इस संबंध में आयुष विभाग के सचिव की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। तबदील किए गए डाक्टरों में एएमओ डा. भरत तोमर को जोहरों सिरमौर से जांगला भुड्ड सिरमौर, डा. भारत भूषण को अंदौरा ऊना से चुरूडू ऊना, डा. संदीप लता को जांगला भुड्ड से जोहरों, डा. बंदना कुमारी को ढो हमीरपुर से भुक्कर हमीरपुर, डा. विशाल कुमार को भुक्कर से ढो, डा. इतिश्री को चुरूडू से अंदौरा, विजय कुमार को कंदरौर बिलासपुर से बिझड़ी हमीरपुर, डा. आशीष राणा को पलवाला कांगड़ा से बल्ह कांगड़ा, डा. धनंजय प्रकाश रतन को बल्ह से पलवाला, डा. अरुण कुमार को भकेरा हमीरपुर से रखोह मंडी, डा. हरिंद्र पटियाल को रकोह से भकेरा हमीरपुर शामिल है।