Shimla: नशे के खिलाफ सभी को होना होगा एकजुट : प्रतिभा
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 09:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नशे की तस्करी व मादक पदार्थों के कारोबारियों पर नुकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार ने अब एक सख्त कानून बनाया है और कांग्रेस सरकार इस अवैध नशे के खात्मे के प्रति पूरी तरह कृतसंकल्प है। युवाओं में बढ़ता नशा चिंता की बात है और नशे के खिलाफ सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस पर कोई भी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने की बहुत ही आवश्यकता है और इसके लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह इस जटिल समस्या पर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा है कि युवाओं में बढ़ता नशा आज की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पूर्व भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में इस पर कड़ाई से कार्रवाई की होती और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए होते तो शायद प्रदेश में आज यह हालात ही पैदा न होते।