Chandigarh-Manali NH पर दरकी पहाड़ी, बाल-बाल बचे वाहन सवार

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 12:38 PM (IST)

मंडी : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे औट में स्थित शनि मंदिर के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर  आ गिरे जिससे भारी मलबा और पत्थर एनएच पर गिर गए। यहां से गुजर रहे वाहन सवार लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। मलबा गिरने से एनएच घंटों तक यातायात के लिए प्रभावित रहा। एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इससे स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भारी परेशानियां उठानी पड़ी।

गनीमत यह रही कि कोई भी इन पत्थरों की चपेट में नहीं आया अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। पत्थर गिरने के कारण नेशनल हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया। सूचना मिलते ही औट थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरलेन निर्माण में लगी मशीनरी की मदद से हाईवे पर गिरे पत्थरों को हटाने का कार्य शुरू किया। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे को बहाल किया जा सका। एसएचओ औट ललित महंत ने पुष्टि करते हुए बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यात्रियों से हाईवे पर सावधानीपूर्वक यात्रा करने का आहवान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News