Mandi: शहीद इंदेश को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई, पार्थिव देह घर पहुंचते ही मां, पत्नी और बेटी हुई बेसुध

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 10:04 PM (IST)

रिवालसर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट सैक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 6 जेएके राइफल के जवान इंदेश शर्मा (40) का शुक्रवार को कुंतभयो झील के पास बने श्मशानघाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। इंदेश जिला मंडी के उपमंडल बल्ह की ग्राम पंचायत सरकीधार के निवासी थे। शुक्रवार प्रातः बलिदानी की पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव सरकीधार पहुंची तो हर आंख नम हो गई। मां, पत्नी और बेटी सहित परिजन बेसुध हो गए तथा पिता कालीदास के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल पा रहा था।

इस हृदय विदारक घटना को देख सभी का मन विचलित हो गया। रस्म-रिवाजों को पूरा करने के बाद बलिदानी की अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसमें कई लोगाें ने भाग लिया। चचेरे भाइयों ने शहीद की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। इस दौरान भारत माता की जय और हवलदार इंदेश अमर रहे के नारे गूंजते रहे। इस मौके पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी, सीओ गौरव सिंह, डीएसपी भारत भूषण, नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर सहित कई प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News