जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित, 49 उम्मीदवारों को मिली सफलता
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 06:50 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आयोजित स्क्रीनिंग टैस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 49 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। ये उम्मीदवार पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए हैं। स्क्रीनिंग टैस्ट बीते 29 अक्तूबर को आयोजित हुआ था। अब पर्सनैलिटी टैस्ट 20 से 22 फरवरी तक आयोजित होगा। लोक सेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।
पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर
29100086, 29100104, 29100127, 29100185, 29100254, 29100353, 29100363, 29100426, 29100427, 29100438, 29100461, 29100486, 29100489, 29100561, 29100583, 29100594, 29100609, 29100631, 29100745, 29100747, 29100758, 29100775, 29100806, 29100807, 29100809, 29100847, 29100874, 29100879, 29100988, 29101064, 29101086, 29101148, 29101158, 29101187, 29101226, 29101285, 29101411, 29101436, 29101484, 29101488, 29101504, 29101528, 29101553, 29101634, 29101683, 29101745, 29101853, 29101912, 29101950.
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here