किराया बढ़ाने से जनता पर पड़ेगा ज्यादा बोझ: जीएस बाली

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 11:47 AM (IST)

शिमला (जय): पूर्व परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने कहा कि पूर्व सरकार के समय निगम में यात्रियों की ऑक्यूपैंसी बढ़ाने के लिए महिलाओं को बस किराये में छूट प्रदान करने के साथ ही यात्रियों को यैलो व ग्रीन, स्मार्ट व सम्मान कार्ड की सुविधा दी थी। यदि सरकार किराया बढ़ाती है तो पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता पर इसका बहुत असर पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि सरकार को बाहरी राज्यों की तरह डीजल-पैट्रोल पर लगाया गया टैक्स घटाना चाहिए, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। पहले से ही प्रदेश में सिलैंडर, डीजल, पैट्रोल व सीमैंट महंगा है और किराया बढ़ाने से जनता पर और ज्यादा बोझ पड़ेगा और इससे महंगाई और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाना सही नहीं है। अपने राज्य में बन रहा सीमैंट लोगों को 30 रुपए महंगा मिल रहा है, ऐसे में सरकार को बड़े उद्योगों पर शिकंजा कसना चाहिए, जबकि आम आदमी को राहत प्रदान करनी चाहिए। सरकार का निर्णय आने बाद ही मामले पर पूरी प्रतिक्रिया दी जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News