आज भी सड़क सुविधा से वंचित है कांगड़ा जिला का दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 05:51 PM (IST)

धर्मशाला (पूजा): जिला कांगड़ा का दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। वर्तमान में बड़ा भंगाल में सड़क सुविधा न होने के चलते वहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा व अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है, ऐसे में अगर बात करें बरसात के मौसम की तो जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में बरसात से पहले राशन पहुंचाने की तैयारी जिला प्रशासन ने आरंभ कर दी है। इसके लिए पलाचक के पास टूटे पुल को रिस्टोर करने हेतु डीसी कांगड़ा ने 4 लाख रुपए की राशि जारी करते हुए एसडीएम और बीडीओ को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। 
PunjabKesari

डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल में बरसात से पहले राशन पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राशन पहुंचाने में पलाचक के पास पुल है जोकि बार-बार टूट जाता है, जिसके लिए जिला प्रशासन राशि जारी करता है। इस बार भी 4 लाख रुपए की राशि पुल की मुरम्मत के लिए जारी की गई है, साथ ही बैजनाथ के एसडीएम और बीडीओ को पुल को जल्द रिस्टोर करने के निर्देश जारी किए हैं जिससे कि बरसात से पहले बड़ा भंगाल के लिए राशन की खेप डिस्पैच हो जाए। इस बारे डीएफएससी को भी समय रहते बड़ा भंगाल में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है।
PunjabKesari

बीएसएनएल का 4जी टावर लगाने को भूमि  चिन्हित
गौरतलब है कि सर्दियों की पहली बर्फबारी के साथ बड़ा भंगाल आने-जाने की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होती, ऐसे में बरसात से पहले वहां पर राशन पहुंचाना सुनिश्चित किया जाता है। हर बार प्रशासन को पलाचक के पास पुल के टूटने की वजह से समस्या पेश आती है, यही वजह है कि अब जिला प्रशासन ने इस पुल को रिस्टोर करने के लिए 4 लाख रुपए की राशि जारी की है। इतना ही नहीं, दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में कम्युनिकेशन का भी बहुत इश्यू रहता है। फिलहाल बरसात में आने वाली आपदा से निपटने को बीएसएनएल का 4जी टावर लगाया जा रहा है। इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। यही नहीं, घाटी में सर्दियों के दौरान कम्युनिकेशन के लिए उपलब्ध सैटेलाइट फोन जोकि पिछले 4 माह से खराब था, उसे भी सर्दियों में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रिप्लेस कर दिया गया है। 
PunjabKesari

वृद्ध महिला ने प्रशासन से लगाई सड़क बनाने की गुहार
जिला कांगड़ा का दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए आजदिन तक सड़क न होने से परेशान एक वृद्ध महिला ने कहा कि वह चलने-फिरने में पृरी तरह असमर्थ है। उसकी अभी पैंशन तक नहीं आई है, पता नहीं कट गई या क्या हुआ। उसने कहा कि अगर सड़क होती तो दफ्तर जाकर पता करती। वृद्ध महिला सरकार व जिला प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News