Mandi: होमगार्ड्स ने पैदल पीठ पर उठाकर आपदाग्रस्त दुर्गम गांवों तक पहुंचाई राहत सामग्री
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 10:36 PM (IST)

थुनाग (मंडी) (ब्यूरो): सराज विधानसभा क्षेत्रों में आपदा की मार अभी तक कम नहीं हो पाई है, लेकिन संकट की इस घंडी में हर कोई आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा है। कोई किसी न किसी माध्यम से खाद्य सामग्री प्रभावितों तक पहुंचा रहा है तो कोई खुद बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में पहुंच कर राहत सामग्री वितरित करने में लगा हुआ है। सराज विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाने में होमगार्ड जवान भी पीछे नहीं हैं। होमगार्ड के जवानों ने सराज के दुर्गम क्षेत्र करसोनी तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर और चयूणी गांव के लिए 18 किलोमीटर का एकतरफा पैदल रास्ता पार करके रैनगलु हैलीपैड से थुनाग और बगस्याड़ से थुनाग तक राहत सामग्री भी पैदल उठाकर पहुंचाई।
जब तक सड़क बहाल नहीं हुई, पहुंचाते रहेंगे राहत सामग्री
कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार और प्लाटून कमांडर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में 25 जवानों की टुकड़ी ने 3 से 10 जुलाई तक सड़क संपर्क से कटे गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए प्रतिदिन 30 से 35 किलोमीटर तक का पैदल सफर तय किया। जवानों ने सुराह, जंजैहली, रूसाड़, पांडवशीला, चयुणी, राहकोट, बलैंडा, भदरेच, भरेड़, करसोनी, शिल्ली, वुखलौड़, नलौहटी, पखरैर और डेजी जैसे अत्यंत दुर्गम गांवों में पीठ पर सामान ढोकर 129 राशन किटें, 20 हाईजीन किटें, 18 मैडीकल किटें और 12 तिरपाल जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाए। उन्होंने बताया कि जब तक सड़कों की बहाली नहीं हो जाती, राहत सामग्री इसी प्रकार से पीठ पर ढोकर प्रभावित गांवों तक पहुंचाई जा रही है।
सराज आपदा प्रभावित क्षेत्र में निरंकारी सेवादारों ने संभाला मोर्चा
संत निरंकारी मिशन के सेवादार भी मानवता की सेवा के लिए आगे आए हैं। जिला मंडी की डडौर यूनिट के सेवादार घाटी में जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। मंडी क्षेत्र के जोनल इंचार्ज आरके अभिलाषी ने बताया कि संगत डडौर द्वारा आपदा प्रभावित जरूरतमंदों को राशन, कपड़े, कंबल और बर्तन वितरित करने की सेवा की जा रही है। प्रतिदिन 25-25 सेवादारों की टुकड़ी सेवारत रहती है तथा 2 दिन के बाद 25 अन्य सेवादार आकर सेवा कार्य को जारी रखते हैं।