Himachal: कांगड़ा में देह व्यापार का पर्दाफाश, एक महिला गिरफ्तार...2 युवतियों को किया रैस्क्यू
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:21 PM (IST)

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में देह व्यापार के एक मामले का पर्दाफाश हुआ है। यह मामला टांडा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक गैस्ट हाऊस में सामने आया है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया और 2 युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला है।
जानकारी के अनुसार कांगड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त गैस्ट हाऊस में बाहरी राज्यों से लड़कियां लाकर देह व्यापार करवाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो टीमें बनाई। जांच को पुख्ता करने के लिए पुलिस विभाग के दो कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर गैस्ट हाऊस भेजा गया। जैसे ही संदेह की पुष्टि हुई, दोनों पुलिस टीमों ने देर रात संयुक्त रूप से गेस्ट हाऊस में छापा मारा। इस पूरी कार्रवाई में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित कुल 10 पुलिस कर्मियों की टीम शामिल थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने पंजाब के मनीमाजरा की रहने वाली 35 वर्षीय महिला को मौके से गिरफ्तार किया है, जिसका नाम नीतू राजपूत बताया जा रहा है। उसके खिलाफ इमोरल ट्रैफिक (प्रिवैंशन) एक्ट, 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में दो युवतियों को भी मुक्त करवाया है, जिन्हें सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस गैस्ट हाऊस से जुड़े अन्य लोगों की भी जांच कर रही है और संभावना है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि दोनों पीड़िताओं को जल्द ही कांगड़ा की अदालत में पेश किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक