हमीरपुर के इन क्षेत्रों में 13 को बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:06 AM (IST)

हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 13 जुलाई को लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते वार्ड नंबर-7,8,9 और 10, ठाकुर नर्सिंग होम, पैट्रोल पंप, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नाल्टी बाईपास, दुलेहड़ा, गरथेड़ी, उसयाना, लोहारडा, ऐम पब्लिक स्कूल, हमीरपुर पब्लिक स्कूल, मोरिंगा मॉल, लोअर गौड़ा, मिडल गौड़ा, अप्पर गौड़ा, भोटा चौक, हथली, घनाल और आसपास के इलाको में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।