नेरचौक कोविड अस्पताल में रेमडेसिविर का स्टॉक खत्म, कंपनी सप्लाई देने से मुकरी

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 12:00 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल नेरचौक में रेमडेसिविर का स्टॉक खत्म हो चुका है। अस्पताल प्रबंधन ने सरकार को इस बारे सूचित किया है कि जिस वैंडर से सरकार ने रेट कॉन्ट्रैक्ट किया है, उस सिपला कंपनी को कई बार पत्राचार किया गया लेकिन तय रेट के मुताबिक सप्लाई देने से कंपनी मुकर गई है। अब नए रेट 2 हजार रुपए प्रति इंजैक्शन प्लस जीएसटी बताए जा रहे हैं जबकि पहले 730 रुपए प्रति इंजैक्शन रेट कॉन्ट्रैक्ट सरकार के साथ हुआ है।

बताया जा रहा है कि कोविड अस्पताल नेरचौक प्रबंधन की ओर से 2000 रेमडेसिविर इंजैक्शन की डिमांड और सप्लाई ऑर्डर भेजा गया था लेकिन कंपनी ने अब रेट बढऩे का कारण बताकर सप्लाई भेजने से इंकार कर दिया है, जिससे यहां अब इंजैक्शन का स्टॉक खत्म होने की कगार पर है। इसकी पुष्टि श्री लाल बहादुर शास्त्री मैडीकल कालेज एवं कोविड अस्पताल के एसएमएस डॉ. जीवानंद चौहान ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News