राहत: Kullu-Manali Highway का आवाजाही के लिए एक तरफ से रास्ता खोला

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 11:32 AM (IST)

हिमाचल: हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में आई बाढ़ ने हर तरफ तबाही मचा कर रख दी है। बता दें कि 1 अगस्त को बादल फटने से कुल्लू-मनाली राजमार्ग बह गया था। जिसे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हुई थी लेकिन अब रविवार को यातायात की आवाजाही के लिए केवल एक तरफ से राजमार्ग को खोल दिया गया है। दरअसल बहाली का काम जारी है।

डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस रवीश ने दी जानकारी

बादल फटने के बाद चल रहे बहाली के काम पर कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस रवीश ने बताया कि "राष्ट्रीय राजमार्ग को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा है लेकिन इसे एक लेन के लिए बहाल कर दिया गया है। निरमंड इलाके में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है। बागीपुल में एक अपडेट है, जिसमें बताया गया है कि दो लोग लापता हैं।

लापता लोगों की संख्या 11 हो गई है और एक शव बरामद किया गया है।  कुल 12 लोग लापता हैं। बागीपुल और आस-पास के इलाकों में 20 पुल बह गए हैं। वन विभाग ने अस्थायी बहाली की है..." विनाशकारी बाढ़ और भारी बारिश के बाद, हिमाचल प्रदेश 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा के अनुमानित नुकसान से जूझ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News