बाबा बालक नाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, 20 घायल (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 04:33 PM (IST)
बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर के शाहतलाई में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर सेे दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलट गया। जहां हादसे में करीब 20 श्रद्धालु घायल हुई हैं जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र शाहतलाई में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर टैंपो में सवार होकर श्रद्धालु शिव बौड़ी मंदिर माथा टेककर घर लौट रहे थे।
पंचायत बड़गांव में एक गाड़ी से ओवरटेक के चक्कर में टैंपो सड़क पर ही पलट गया। हादसे के बाद चारों तरफ चीखोपुकार मच गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय घायल सभी श्रद्धालु अमृतसर (पंजाब) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने तुरंत घायलों को पुलिस की गाड़ी व अन्य प्राइवेट गाड़ियों में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई पहुंचाया।