Solan: सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना पड़ा महंगा, पुलिस ने लिया हिरासत में
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:29 PM (IST)

परवाणू (विकास): पुलिस थाना परवाणू के तहत हवाई फायरिंग कर सोशल मीडिया में डालने के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों की पहचान अंकित सोनकर(27) पुत्र राजेश सोनकर निवासी कालका व आरोपी चिराग चौहान (22) पुत्र अवरिश चौहान निवासी परवाणू के रूप में हुई है। जांच के दौरान प्रयोग की गई पिस्टल चिराग चौहान के नाम पाई गई। पिस्टल को कब्जे में ले लिया गया है। जांच के दौरान पाया गया की मई, 2024 में आरोपी सोनकर अपने दोस्तों के साथ चक्की मोड़ पर डिनर करने के लिए रात को होटल में आया था।
उसके साथ चिराग चौहान भी साथ था। जब वे होटल की छत पर डिनर के लिए बैठे थे सोनकर ने चिराग की लाइसैंसी पिस्टल देखने को मांगी तथा उक्त पिस्टल से हवा में फायर कर दिए थे। उसके उपरांत वे लोग वहां से चले गए। वारदात के 2-3 दिन बाद आरोपी सोनकर ने फायरिंग का वीडियो अपनी सोशल आईडी पर अपलोड कर दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है व पिस्टल के लाइसैंस को रद्द करने के लिए डीसी को सिफारिश भेज दी गई है।