Hamirpur: घर के अंदर व्यक्ति ने उठाया खौफनाक कदम, 2 दिन पहले लौटा था जापान से

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 05:15 PM (IST)

भोरंज (रवि): उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत बलोह के एक व्यक्ति, जोकि जापान में अपने परिवार सहित रहता था, 2 दिन पहले घर आया था, जहां उसने अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। स्थानीय पंचायत प्रधान गौरव शर्मा के अनुसार, बहादुर सिंह (45), पुत्र स्व. नानक चंद, निवासी रूढ़ान पिछले करीब 15 वर्षों से जापान में रहता था। और उसने वहीं पर शादी की है, जिससे उसका एक बेटा और बेटी भी हैं, 2 दिन पहले वह अपने घर आया था और अपने कमरे में सोया हुआ था सुबह जब नहीं उठा, तो परिजनों ने कमरे में देखा, तो बहादुर सिंह लटका हुआ था।

इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इस पर भोरंज पुलिस थाना प्रभारी प्रशांत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान एक छोटी डायरी बरामद की, जिसमें मृतक ने अपने आप को डिप्रैशन में होने और उसकी लगातार दवाई खाने की बात भी लिखी है। प्रधान ने बताया कि बहादुर ने अपने बैड पर कुर्सी रखकर पंखे में कपड़ा बांधकर फंदा लगाकर अपनी जान दी है।

इस बारे में थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर का कहना है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, वहीं एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News