Shimla Accident: सरयांज-पिपलुघाट के समीप बस के अचानक हुए ब्रेक फेल, सड़क पर पलटी, यात्रियों को आई चोटें

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 10:38 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला-शीलघाट बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सरयांज-पिपलुघाट सड़क पर जा रही बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए। चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत बस को सड़क के किनारे स्थित पहाड़ी से टकराकर रोकने का प्रयास किया। दुर्भाग्य से टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

इस दुर्घटना में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, जिसे बाद में सुचारू कर दिया गया। पुलिस इस दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News