असिस्टैंट प्रोफैसर ने लगाया फंदा, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 09:50 PM (IST)

रामपुर बुशहर (नोगल):  झाकड़ी के अंतर्गत कोटला में कालेज के असिस्टैंट प्रोफैसर ने फ ांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब 11 बजे ज्यूरी पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू की। थोड़ी देर बाद डी.एस.पी. रामपुर चंद्र शेखर और एस.एच.ओ. झाकड़ी ईश्वर सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। डी.एस.पी. रामपुर ने मृतक के कमरे की गहनता से छानबीन की और कमरे की तलाशी ली। उनको तलाशी के दौरान कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे परिजनों में पढ़ा जाएगा। महात्मा गांधी इंजीनियर कालेज कोटला के मैकेनिकल विभाग में मनोज कुमार (32), जोकि हमीरपुर का रहने वाला बताया जा रहे असिस्टैंट प्रोफैसर के पद पर कार्यरत था।

मनोज कुमार कोटला इजीनियरिंग कालेज परिसर के कमरा नंबर 151 में रह रहा था। एस.एच.ओ. झाकड़ी ईश्वर ने बताया कि हमीरपुर में मृतक प्रोफै सर के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि परिजनों के आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। देर शाम तक परिजनों के कोटला पहुंचने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा और रामपुर के खनेरी अस्पताल के डैड हाऊस ले जाया जाएगा, उसके बाद मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। डी.एस.पी. रामपुर चंद्र शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोटला इजीनियरिंग कालेज में असिस्टैंट प्रोफैसर ने अपने कमरे में फ ांसी लगा कर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News