Hamirpur: आईटीआई लंबलू में 14 को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:07 AM (IST)

हमीरपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लम्बलू में 14 जुलाई को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस अप्रेंटिसशिप मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां और सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु उम्मीदवारों का चयन करेंगे। यह मेला अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में हर महीने के दूसरे सोमवार को मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां और सरकारी एवं गैर सरकारी विभाग इस मेले में उपस्थित होकर अप्रेंटिसशिप करवाने के लिए उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं। इस मेले में 10वीं, 12वीं और आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा, जिसके लिए वे अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर कार्ड और सभी सर्टिफिकेट लेकर आएं। सभी उम्मीदवारों की अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।