Shimla: रामपुर में गहनों की दुकान से सोने की अंगूठी लेकर व्यक्ति फरार
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:47 PM (IST)
रामपुर बुशहर (संतोष): रामपुर बुशहर में सोमवार दोपहर को लगभग 2 बजकर 24 मिनट पर महावीर मोहल्ले में स्थित संजय ज्वैलर्स की दुकान से एक व्यक्ति 12 ग्राम सोने की अंगूठी जिसकी कीमत लगभग 1,78,000 रुपए बताई जा रही है, लेकर फरार हो गया। घटना के बाद दुकानदार ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध की पहचान करता है या उसके बारे में कोई जानकारी रखता है, तो तुरंत रामपुर थाना को सूचित करें।

