जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 01:23 AM (IST)

रक्कड़ : निकटवर्ती गांव कूहना के एक व्यक्ति रंगीन सिंह (40) पुत्र विक्रम सिंह जो ज्वालामुखी में प्रसाद की दुकान पर कार्य करता था, की शुक्रवार दोपहर जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगीन सिंह शुक्रवार सुबह ही ज्वालामुखी से अपने घर पहुंचा तथा नहाने के बाद नाश्ता किया और कुछ देर बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। रंगीन सिंह की पत्नी रचना ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रंगीन सिंह लगातार पिछले 2-3 दिनों से जहरीली दवाई निगलकर आत्महत्या करने की धमकियां दे रहा था। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसने दवाई निगलने के बाद कहा था कि उसने सल्फ ास की एक गोली निगल ली है। पुलिस द्वारा सल्फ ास की शीशी भी घर के साथ लगते खेत से बरामद की है। इससे पहले कि उसे कहीं आसपास नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी। इस दौरान उसकी पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना कूहना पंचायत के प्रधान रामपाल को दी तथा पंचायत प्रधान द्वारा इसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना रक्कड़ में दी गई।


पारिवारिक कलह को माना जा रहा कारण
इस घटना का मुख्य कारण पारिवारिक कलह को माना जा रहा है। वह अपने पीछे 2 बेटियां व एक बेटा छोड़ गया है। मौके पर पहुंची पुलिस थाना रक्कड़ की टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु टांडा अस्पताल भेज दिया गया है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने कहा कि इस हेतु मामला दर्ज किया जा चुका है तथा मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा व आगे छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News