राजीव थाली योजना शुरू, यात्रियों को 24 रुपए 80 पैसे में मिलेगा यह सब

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 10:49 PM (IST)

नगरोटा बगवां: खाद्य नागरिक आपूर्ति, परिवहन एवं तकनीकी शिक्षा मत्री जी.एस. बाली ने शनिवार को नगरोटा बगवां के बस स्टैंड पर राजीव थाली योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाली ने कहा कि 9 जिलों में यह योजना आरंभ की जा रही है, जिनमें 7 जिलों में यह शुरू हो गई है तथा जिला कांगड़ा में इसकी शुरूआत नगरोटा बगवां से की गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग के सहयोग से स्व. प्रधानमंत्री राजीव गांधी को समर्पित इस योजना के तहत 24 रुपए 80 पैसे में एक थाली में चावल, 2 रोटी, एक सब्जी, एक दाल और कढ़ी परोसी जाएगी। इस योजना का लाभ बस यात्रियों के अतिरिक्त अन्य लोग भी उठा सकते हैं। किसी व्यक्ति को इसके अतिरिक्त खाना लेने के अलग से पैसे देने होंगे। इस अवसर पर बाली ने बताया कि प्रदेश भर में यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। 

वोल्वो बसों में 60 रुपए में मिलेगी डाइट किट 
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही वोल्वो बसों में यात्रियों को महज 60 रुपए के मूल्य में एक डाइट किट उपलब्ध करवाई जाएगी, जिसमें 2 पानी की बोतलें, 2 ब्रेड स्लाइस के साथ मिठाई का एक पीस भी दिया जाएगा। इसके उपरांत परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने ग्राम पंचायत चाहड़ी में 24 लाख की लागत से निर्मित राजकीय आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का उद्घाटन किया। हिमुडा द्वारा निर्मित उक्त स्वास्थ्य केंद्र में दूसरी मंजिल पर चिकित्सक आवास भी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News