उद्योग ने पहले बिना नोटिस दिए निकाले 80 कामगार, फिर ये शर्त मानने के बाद भी प्रवेश पर लगाई रोक
punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 04:06 PM (IST)
सोलन (ब्यूरो): परवाणू में साथ लगते नरियाल गांव में हैल्थ प्रोडक्ट बनाने वाले एक उद्योग ने बिना नोटिस दिए 80 कामगारों को उद्योग में काम करने से रोक दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले उद्योग ने कुछ कामगारों को गेट से प्रवेश करने पर रोक लगा दी थी, जिस पर जब कामगारों ने प्रबंधन से बात की तो पहले उन्होंने बात करने से मना कर दिया परन्तु जब उन्होंने कंपनी के बाहर धरना दिया तो प्रबंधन बात करने को राजी हुआ। जब कामगारों ने प्रबंधन से बात की तो उन्होंने कामगारों को दाढ़ी-मूंछ साफ करने पर ही प्रवेश की शर्त रखी, जिस पर कामगारों ने ऐतराज जताया परन्तु उसके बाद कामगारों द्वारा शर्त मान लेने पर भी प्रबंधन ने उन्हें अंदर प्रवेश करने से मना कर दिया। इस पर उन्होंने उद्योग के बाहर धरना दिया तथा लिखित शिकायत लेबर कमिश्नर, डीसी सोलन व मुख्यमंत्री को दी, जिस पर मंगलवार को परवाणू लेबर इंस्पैक्टर ललित ठाकुर ने उद्योग का दौरा किया तथा दोनों पक्षों को सुना।
ललित ठाकुर ने बताया कि उनके पास कामगारों ने शिकायत दी थी कि उन्हें बिना नोटिस के निकाला जा रहा है, जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके पर दोनों पक्षों से बातचीत की गई तथा दोनों पक्षों को सुना गया। इस दौरान उद्योग प्रबंधन ने कहा कि उनके पास किसी भी तरह का फैसला लेने की अनुमति नहीं है तथा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह उद्योग के मालिक द्वारा उनकी मौजूदगी में लिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने समय की मांग की, जिसे मद्देनजर रखते हुए 3 मई दोपहर 2 बजे का समय तय किया गया है। 3 मई को दोनों पक्षों को सुनने के बाद जो भी फैसला होता है उसके अनुसार आगे कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उद्योग के कामगारों ने ये भी आरोप लगाए हैं कि उनसे सफाई भी करवाई जाती है और उन्होंने खुद वीडियो बनाकर भी दिए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here