हिमाचल में बारिश और तूफान ने किसानों-बागवानों पर बरपाया कहर

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 11:46 AM (IST)

ठियोग (सुरेश): हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बारिश ने जहां राहत दी है वहीं किसानों-बागवानों पर कहर भी ढाया है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश कई जगह लोगों के लिए आफत बनकर आई है। शिमला के ठियोग की भराना पंचायत में बुधवार शाम को हुई जोरदार बारिश और तूफान ने सेब की फसल को तबाह कर दिया। भराना पंचायत के कराना, गटाल, सोई, कुफरी, गवास ओर भाज में भयंकर तूफान ने सेब के पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया। 
PunjabKesari

बारिश के साथ चली आंधी और तूफान से बगीचों में सेब के झड़कर ढेर लग गए। यही नहीं तूफान का कहर सेब के पौधों में लगाई गई जालियों पर भी बरपा जो वहां में उड़ गई। वह अपने साथ सेब की फसल और टहनीयों को भी उखाड़ कर ले गई। सेब के पौधों में लगाए गए बांस के डंडे पूरी तरह बीच से ही चटक गए। जालियां सेब की फसल को तबाह करती हुई पेड़ों से दूर उड़ गई। बारिश के साथ आई ऐसी आपदा से बागवान बेहद परेशान हैं। बागवानों की साल भर की कमाई पल भर में ढेर हो गई। बागवानों ने सरकार से ऐसी आपदा की घड़ी में मदद की गुहार लगाई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News