3 तलाक के मामले में रफीद मोहमद को तीन दिन का मिला रिमांड
punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 01:32 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : तीन तलाक के मामले में पुलिस ने दोषी को कोर्ट ने पेश किया किया हैं, जहां उसे तीन दिन को रिमांड मिला हैं। दोषी को अचानक दर्द होने से अस्पताल में भती करवाया गया है। जहां पर उसका ईलाज भी चल रहा हैं। ऐसे में आज बेल भी लगाई गई है। पुलिस ने इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के अलावा अन्य लोगों से पुछताछ की है। देवभूमि कुल्लू जिला में मुस्लिम समाज में 3 तलाक का पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें रफीद मोहमद ने अपनी पत्नी सलमा को फोन पर 3 तलाक दिया था। जिसके बाद महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। कुल्लू पुलिस ने शिकायत के वीमेन प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत धारा 3 में मामलें में 24 घंटे भीतर मामले में आरोपी रफीद मोहमद को गिरफ्तार भी किया है।
एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह ने बताया कि दोषी को पिछले कल ही कोर्ट में पेश किया था और 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हेल्थ इश्यू होने के कारण उसने कुछ कंप्लेंट की थी उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां पर अस्पताल में उसको इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज इसकी बेल भी लगी है। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर पुलिस ने पीड़ित महिला के साथ अन्य लोगों की भी स्टेटमेंट ली है जिसके ऊपर आगे कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पीड़ित महिला सलमा ने बताया कि उसका पति रफीद मोहम्मद पिछले लंबे समय से बेटे की चाह कर रहा था, लेकिन उसका बेटा नहीं हो सका। जिसके बाद से ही रफीक अपनी पत्नी सलमा को प्रताड़ित करने लगा। साथ ही उसके परिवार के लोग भी सलमा को प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान जब वो अपने पिता के घर गई तो रफीक ने फोन कर के उसे तीन तलाक दे दिया। इस बात की शिकायत लेकर सलमा एसपी कुल्लू गुरदेव सिंह से मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके साथ ही पुलिस ने पति पत्नी और उनके परिवार की काउंसलिंग भी करवाई जिसके बाद आरोपी रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि रफीक के पिता बशीर का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं। मेर बहू अब मायके में ही रहना चाहती है, जबकि मेरा बेटा हमें छोड़कर नहीं जाना चाहता है।