1.20 लाख की Jewellery खरीदी, Online Payment का झांसा देकर हुआ फरार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 27, 2019 - 10:26 PM (IST)

नाहन: शहर के कच्चा टैंक में ऑनलाइन पेमैंट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दुकानदार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने कच्चा टैंक में एक दुकान से करीब 1.20 लाख रुपए की ज्वैलरी खरीदी। जब पेमैंट की बात आई तो उसने ऑनलाइन पेमैंट की बात की और रैफ्रैंस से संबंधित एक मैसेज भी दुकानदार को आ गया। इसके बाद खरीददार यह कहकर चलने लगा कि पेमैंट भी थोड़ी देर में आ जाएगी। इस बीच दुकानदार ने खरीददार से एक चैक की बात की तो खरीददार ने चैक भी दे दिया। इसके बाद वह दुकान से चला गया। काफी देर बाद भी ऑनलाइन पेमैंट नहीं आई।

जिस खाते का दिया था चैक वह हो चुका है बंद

इसके बाद दुकानदार को शक हुआ तो वह चैक लेकर बैंक पहुंचा, जहां पता चला कि जिस खाते का चैक दिया गया है वह खाता बंद करवा दिया गया है। इसके बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। ए.एस.पी. सिरमौर वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि दुकानदार संजीव की तरफ से ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी द्वारा दिए गए चैक से संबंधित बैंक खाता भी बंद है। ए.एस.पी. ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News