तुनुहट्टी में नशीली दवाइयों की खेप के साथ पंजाब का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 04:31 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): पुलिस ने जिले के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी पुलिस चेक पोस्ट पर एक व्यक्ति से नशीली दवाइयों की खेप बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को तुनुहट्टी पुलिस दल चैक पोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की रूटीन जांच कर रहा था। इस दौरान पंजाब के गुरदासपुर जिला के एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से नशीली दवाई की 400 गोलियों बरामद हुई।
युवक बाइक पर सवार होकर पठानकोट से चम्बा के मेल नामक स्थान की तरफ जा रहा था जहां वो पैंटर का काम करता था। युवक की पहचान बटाला निवासी 32 वर्षीय रशपाल सिंह के रूप में की गई है। आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर किया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि कि मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।