पंजाब के CM अमरेंद्र बोले- ये मेरी और वीरभद्र सिंह की आखिरी पारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 05, 2017 - 04:56 PM (IST)

मंडी (नीरज):पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने मौजूदा समय में चल रही अपनी राजनीतिक पारी को चुनावी दौर की अंतिम पारी बताया है। यह बात उन्होंने मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह उनकी और सीएम वीरभद्र सिंह की आखिरी चुनावी पारी है और इसके बाद दोनों की स्थानों पर युवाओं को आगे आने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह दो बार लोकसभा सांसद और पांचवी बार विधायक चुनकर आए हैं और राजनीति में उन्होंने काफी लंबा समय बीताया है। वह इस बात को पंजाब चुनावों के दौरान भी कह चुके हैं और वहीं सीएम वीरभद्र सिंह भी इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि यह उनके राजनीतिक जीवन का आखिरी चुनाव होगा।
PunjabKesari


ज्यादा रैलियां और जलसे करने से लाभ नहीं मिलता
अमरेंद्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां के लोग फिर से प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के मूड़ में हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा रैलियां और जलसे करने से उतना लाभ नहीं मिलता जितना घर-घर जाकर प्रचार करने से मिलता है। अमरेंद्र सिंह के अनुसार पंजाब चुनावों में भी उन्होंने यही फार्मुला अपनाया था और वहां कांग्रेस की सरकार बनी थी। वहीं उन्होंने नाचन से कांग्रेस प्रत्याशी लाल सिंह कौशल के पक्ष में मतदान करने मी अपील भी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News