11 लोगों के साथ लापता पंजाब रोडवेज की बस ब्यास नदी में मिली
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 11:10 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): आपदा के दौरान 11 लोगों के साथ मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज की बस मिल गई है। शनिवार को मनाली प्रशासन की देखरेख में तलाशी अभियान चलाया गया। आलू ग्राऊंड के ग्रीन टैक्स बैरियर से लगभग 300 मीटर नीचे नदी के बीच में दबी बस की शिनाख्त हो गई है। पंजाब रोडवेज के अधिकारियों ने बस रोडवेज की होने की पुष्टि कर दी है। एसडीएम मनाली रमन शर्मा व डीएसपी मनाली केडी शर्मा की देखरेख में जेसीबी नदी के बीच में उतरी और दिख रहे गाड़ी के मलबे को इधर-उधर किया, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बस का कुछ हिस्सा मिल गया। बस में एक ही परिवार के 11 लोग सफर कर रहे थे। इसके अलावा कुछ और यात्रियों के भी बस के साथ बहने की आशंका है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बस में यात्री मौजूद थे या नहीं।
9 जुलाई को चंडीगढ़ से मनाली के लिए चली थी बस
पंजाब रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार यह बस (पीबी 65बीबी-4893) 9 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर चंडीगढ़-43 सैक्टर से मनाली के लिए निकली थी। आगामी 2 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए बस को निकालने के प्रयास नहीं हो सकेंगे। एसडीएम मनाली रमन कुमार शर्मा और डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि बस को ट्रेस कर लिया है जोकि मलबे में दबी हुई है। इस वजह से उसे नहीं निकाला जा सका। मौसम साफ होने तथा जलस्तर कम होने के बाद इसे निकाला जाएगा। बस के साथ लापता लोगों का भी इसके बाद ही पता चल सकेगा।
चालक-परिचालक के शव हो चुके हैं बरामद
गौरतलब है कि ड्राइवर व कंडक्टर के शव पहले ही बरामद हो गए थे। बस भारी बारिश के चलते 10 जुलाई को मनाली के समीप बाढ़ की चपेट में आ गई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here