लोक सेवा आयोग ने जारी किए एडमिट कार्ड, 19 अगस्त से शुरू होगी न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 09:12 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी मुख्य परीक्षा-2023 का शैड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 19 से 24 अगस्त तक आयोजित होगी और 20 अगस्त को अवकाश रहेगा। आयोग ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि उम्मीदवार ई-एडमिट कार्ड वैबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार इस परीक्षा के संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
बीएफए 8वें सैमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएफए 8वें सैमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। ये परीक्षाएं बीते अप्रैल व मई माह में आयोजित हुई थीं। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की संबंधित वैबसाइट पर जाकर अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से परिणाम डाऊनलोड कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here