हिमाचल में 10 दिन में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पांच गुना वृद्धि

punjabkesari.in Friday, Jan 21, 2022 - 09:24 AM (IST)

शिमला, 20 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में पिछले दस दिन में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पांच गुना वृद्धि देखने को मिली है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठ जनवरी से लगातार उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
अधिकारी ने कहा कि आठ जनवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,793 थी जो 19 जनवरी को बढ़कर 14,918 हो गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अधिकारी ने बताया कि पिछले दस दिन में लगभग पांच गुना अधिक बिस्तर भर गए हैं।
उन्होंने कहा कि आठ जनवरी को कुल 51 बिस्तरों पर कोविड के मरीज थे जिनमें से 31 को ऑक्सीजन की जरूरत थी और तीन को वेंटिलेटर की। वहीं, 19 जनवरी को कुल 14,918 उपचाराधीन मरीजों में से 249 को कोविड निर्दिष्ट संस्थान में भर्ती होने की जरूरत थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News