Himachal: पालमपुर अस्पताल में अब पर्ची के लिए देने होंगे 10 रुपए शुल्क, इस दिन से होगा लागू
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 03:52 PM (IST)
पालमपुर, (भृगु): नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में अब रोगियों को पर्ची बनाने के लिए शुल्क अदा करना होगा। रोगी को कंसल्टेशन सर्विस के रूप में 10 रुपए की अदायगी करनी होगी। अब तक निशुल्क रोगी पर्ची बनाए जाने का प्रावधान था। स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव द्वारा 26 मई 2025 को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। ऐसे में अब इन आदेशों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में भी क्रियान्वित किया जा रहा है।
ऐसे में 16 दिसम्बर से जो भी रोगी नागरिक चिकित्सालय पालमपुर आएगा, उसे पर्ची बनवाने की एवज में कंसल्टेशन सर्विस के रूप में 10 रुपए की अदायगी करनी होगी। ऑफ आवर्स, कैजुअल्टी और छुट्टियों के दिनों में, कैजुअल्टी में ड्यूटी पर उपलब्ध स्टाफ द्वारा ओ.पी.डी. स्लिप रजिस्ट्रेशन फीस जमा की जाएगी। नागरिक चिकित्सालय पालमपुर में प्रतिदिन लगभग 700 से 800 तक रोगी विभिन्न ओ.पी.डी. में पहुंचते हैं। इन आदेशों के अनुसार सभी वर्ग के रोगियों से कंसल्टेशन रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी। वहीं आभा के माध्यम से टोकन प्राप्त करने वाले रोगियों को भी काऊंटर पर आकर पर्ची कर अदायगी करनी होगी।
आर.के.एस. को स्वायत्तता देने के लिए लिया निर्णय
सरकार ने यह निर्णय रोगी कल्याण समितियों को स्वायत्तता देने के अंतर्गत लिया गया है, ताकि वे अपनी सुविधाओं और रखरखाव के लिए शुल्क तय कर सकें। तर्क दिया है कि रोगी कल्याण समिति की ओर से दी जाने वाली सेवाओं स्वच्छता, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और उपकरणों के रखरखाव को सुदृढ़ करने के लिए यह निर्णय लिया है। काफी समय से इस पर काम चल रहा था।
डॉ. तिलक भागड़ा, चिकित्सा अधीक्षक, नागरिक चिकित्सालय पालमपुर का कहना है कि ओ.पी.डी. में आने वाले सभी मरीजो को, चाहे वे किसी भी कैटेगरी के हों, कंसल्टेशन सर्विस लेने से पहले रजिस्ट्रेशन काऊंटर पर तय फीस देनी होगी। यह आदेश 16 दिसम्बर से लागू होगा।

