प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टरों की अब खैर नहीं, नगर निगम उठाएगा ये कदम

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 03:43 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : शहर में नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों की अब खैर नहीं। प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर निगम एक्ट में संशोधन करने जा रहा है। इसके तहत शहर में ऐसे लोगों के बिजली, पानी का कनेक्शन काटा जाएगा जो कई सालों से टैक्स नहीं चुका रहे हैं। निगम बार-बार लोगों को नोटिस जारी कर टैक्स भरने के निर्देश देता रहा है लेकिन निगम के पास ऐसे लोगों पर एक्शन लेने का कोई पॉवर नहीं था। एक्ट में संशोधन के लिए निगम ने मसौदा तैयार कर लिया है। जल्द ही अंतिम मंजूरी के लिए सरकार को भेजा जाएगा। सरकार से मंजूरी मिलते ही निगम प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देगा।
PunjabKesari

आपको बता दें कि शहर में तकरीबन 3 हजार टैक्स डिफॉल्टर हैं। न्यू बस स्टैंड पर चार करोड़, रिपन अस्पताल पर 44 लाख और कई बड़े होटल कारोबारियों के अलावा सरकारी भवन पर लाखों का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। हालांकि इस साल निगम ने टैक्स भरने पर दस फीसदी छूट भी दी थी जिसके चलते हजारों लोगों ने टैक्स जमा भी करवा दिया, लेकिन बड़े डिफॉल्टर अभी भी टैक्स नहीं दे रहे हैं। वहीं, अब इन डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने के लिए निगम ने मन बना लिया है और इन पर हर माह ब्याज के साथ-साथ टैक्स वसूल करेगा। साथ ही इनके बिजली पानी के कनेक्शन भी काटेंगे। नगर निगम की महापौर कुसुम सदरेट का कहना है कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी लोग टैक्स नहीं दे रहे हैं, जबकि निगम शहर में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं दे रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स से होने वाली आय से ही शहर में विकास के काम होते हैं। टैक्स वसूलने के लिए एक्ट में संशोधन किया जा रहा है ताकि टैक्स न भरने वालों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News