Solan: पुलिस के हत्थे चढ़ा उद्घाेषित अपराधी, 14 साल पहले किया था ये अपराध

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 03:01 PM (IST)

दाड़लाघाट (सोनी): दाड़लाघाट पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घाेषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी कमल कुमार (33) पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव हरितल्यांगर, डाकघर डंगार, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर का निवासी है।

कमल कुमार के खिलाफ वर्ष 2011 में दाड़लाघाट थाना में एक मामला दर्ज हुआ था। आरोप था कि वह एक ट्रक चालक के रूप में कार्यरत रहते हुए ट्रक में लोड सीमैंट के 400 बैग गलत तरीके से बेचकर गबन कर गया था। यह सीमैंट 31 मई 2011 को जिला सिरमौर के चांदनी और 2 जून 2011 को कांगड़ा जिले के बाग्गा भेजा जाना था, लेकिन आरोपी ने सामान गंतव्य तक न पहुंचाकर उसे कहीं और बेच दिया। इसके अलावा उसने ट्रक का डीजल भी निकालकर बेच दिया और घटना के बाद से फरार हो गया।

पुलिस ने मामले में 11 जून 2011 को भारतीय दंड संहिता की धारा 407 और 411 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी को बार-बार अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजे गए, लेकिन वह अनुपस्थित रहा। इसके चलते न्यायालय अर्की द्वारा उसे उद्घाेषित अपराधी घोषित कर दिया गया था।

पुलिस की एक विशेष टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। कमल कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा, लेकिन पुलिस की सतर्कता और योजनाबद्ध कार्रवाई के चलते अंततः उसे बिलासपुर जिले के हरितल्यांगर से दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास इससे पहले भी रहा है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News