पीओ सैल ने फिरोजपुर से दबोचा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 06:05 PM (IST)

मंडी (अनिल): न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-1 में विचाराधीन मामले में भगौड़े आरोपी को पंजाब के फिरोजपुर से हिरासत में लिया गया है। पीओ सैल टीम मंडी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था, जिसमें उसे कामयाबी मिली है। आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी गांव मलवाल डाकघर बजीतपुर थाना फिरोजपुर शहर तहसील व जिला फिरोजपुर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घटना का मामला पुलिस थाना सदर मंडी में दर्ज हुआ था। बता दें कि आरोपी लगातार पेशियों से गैर-हाजिर रहता था। इस पर 28 सितम्बर, 2012 में न्यायालय ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
गौर हो कि पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वह हर बार भाग जाता था। वहीं पीओ सैल को आरोपी के बारे में पंजाब के फिरोजपुर के मलवाल में मौजूद होने की सूचना मिली और उसे दबोच लिया। पीओ सैल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी गुरप्रीत सिंह को पुलिस थाना सदर के हवाले कर दिया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि कानून अपना काम करेगा, जो नियमानुसार होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here