Mandi : चरस तस्करी के मामले में उद्घोषित आरोपी कुल्लू से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:46 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): अतिरिक्त सत्र न्यायालय सुंदरनगर में चरस तस्करी के विचाराधीन मामले में जिला कुल्लू के शीशामाटी के रहने वाले उद्घोषित आरोपी को जिला पुलिस के पीओ सैल टीम द्वारा ढालपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी धीरज सिंघारी पुत्र कुलभूषण निवासी गांव शीशामाटी, डाकघर ढालपुर, तहसील और जिला कुल्लू के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर ने वर्ष 2019 में थाना सुंदरनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी। आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायालय सुंदरनगर के समक्ष विचाराधीन मामले में ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैरहाजिर रहने पर उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इस पर पीओ सैल मंडी की टीम ने आरोपी के बारे में कुल्लू के ढालपुर में मौजूद होने की सूचना मिली। टीम ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाते हुए आरोपी को ढालपुर से गिरफ्तार किया है। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पीओ सैल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को सुंदरनगर थाना के हवाले कर दिया है। आरोपी को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News