HP बोर्ड की एफिलिएशन पर CBSE विषय पढ़ा रहा निजी स्कूल
punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 10:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला प्रशासन के औचक निरीक्षण के बाद निजी स्कूलों में हड़कंप मच गया है और जिसके बाद स्कूलों में कई खामियां पाई गई हैं जिसे लेकर प्रशासन ने निजी स्कूल प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर जवाबतलब किया है। वहीं ढालपुर एल.एम.एस. स्कूल में डी.सी. की जांच में पाया गया है कि एच.पी. बोर्ड की परमिशन पर सी.बी.एस.ई. विषय पढ़ाए जा रहे हैं, जिसमें 9वीं और 10वीं कक्षाएं भी अवैध तरीके से चलाई जा रही हैं। ऐसा कर प्रबंधन द्वारा एच.पी. प्राइवेट रैगुलेट्री एक्ट की अवहेलना की जा रही है, जिससे बच्चों व अभिभावकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया गुमराह करने का आरोप
अभिभावकों की मानें तो एडमिशन के वक्त स्कूल प्रबंधन ने बताया था कि सी.बी.एस.ई. की एफिलिएशन है और बच्चों के लिए सभी तरह की सुविधा दी जाएगी। औचक निरीक्षण के बाद अभिभावकों की आंखें खुलीं और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गुमराह करने का आरोप लगाया, जिस पर प्रशासन ने प्रबंधन को 9वीं और 10वीं कक्षाओं को कलैहली स्कूल में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर न हो और विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद न हो सके। अभिभावक सुदर्शन जस्पा ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे की एडमिशन के पहले स्कूल प्रबंधन से सी.बी.एस.ई. बोर्ड के बारे में जानकारी ली थी और उस वक्त प्रबंधन ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड की एफिलिएशन की बात स्वीकारी थी लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि स्कूल प्रबंधन के पास सिर्फ एच.पी. बोर्ड की एफिलिएशन है।
स्कूल प्रबंधन बिना एफिलिएशन कैसे पढ़ा रहा सी.बी.एस.ई. विषय
अभिभावकों ने डी.सी. से मांग की है बच्चों का एक साल खराब न हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाएं और स्कूल प्रबंधन को इस वर्ष सैशन में पढ़ाई का उचित प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने उन्हें गुमराह किया है जिससे स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक राजेन्द्र सूद ने बताया कि स्कूल प्रबंधन बिना एफिलिएशन कैसे सी.बी.एस.ई. की पढ़ाई करवा रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए और इसके लिए स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
विभागीय अधिकारियों को दिए जांच के निर्देश
डी.सी. यूनुस ने बताया कि औचक निरीक्षण में खामियां पाई गई हैं और सी.बी.एस.ई. की 9वीं और 10वीं कक्षा को ढालपुर से कलैहली शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं और स्कूल प्रबंधन के पास सी.बी.एस.ई. की एफिलिएशन नहीं है और विभागीय अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। अगर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई लिखित में कार्रवाई की मांग करेगा तो उस शिकायत के आधार पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।