शिमला के कुछ निजी स्कूल निशाने पर! मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 01:11 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला शहर के कुछ निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा ईमेल देर रात मिला, जिसके बाद पुलिस और सभी खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। धमकी मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने एहतियातन स्कूलों में मॉक ड्रिल की और गहन तलाशी अभियान चलाया।

यह कोई पहला मामला नहीं है जब हिमाचल प्रदेश में इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी प्रदेश हाईकोर्ट, जिला सत्र न्यायालयों और कई अन्य संस्थानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस इन सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और कई आईपी एड्रेस की पहचान भी की है, जिनसे ये धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि शहर के कुछ प्राइवेट स्कूलों को धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस मिलकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल, स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News