जॉब ट्रेनी योजना के दायरे में आएंगी 14 मई के बाद की सभी भर्तियां, 3 दिन मिलेगी बारिश से राहत, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 11:21 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में 14 मई, 2025 के बाद की सभी भर्तियां जॉब ट्रेनी योजना के दायरे में आएंगी। कार्मिक विभाग की तरफ से इस बारे पत्र जारी किया गया है। इसके आधार पर ग्रुप ए, बी व सी श्रेणी की भर्तियां इसके दायरे में आएंगी। राज्य में बुधवार से 3 दिनों तक मौसम थोड़ा राहत देगा, क्योंकि इन 3 दिनों के लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 26 जुलाई से फिर से मौसम तीखे तेवर दिखाएगा, क्योंकि इसके बाद आगामी 3 दिनों को यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: जॉब ट्रेनी योजना के दायरे में आएंगी 14 मई के बाद की सभी भर्तियां
हिमाचल प्रदेश में 14 मई, 2025 के बाद की सभी भर्तियां जॉब ट्रेनी योजना के दायरे में आएंगी। कार्मिक विभाग की तरफ से इस बारे पत्र जारी किया गया है। इसके आधार पर ग्रुप ए, बी व सी श्रेणी की भर्तियां इसके दायरे में आएंगी।

Weather Update: 3 दिन मिलेगी राहत, इस दिन से फिर भारी बारिश का यैलो अलर्ट
राज्य में बुधवार से 3 दिनों तक मौसम थोड़ा राहत देगा, क्योंकि इन 3 दिनों के लिए किसी भी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, अपितु हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 26 जुलाई से फिर से मौसम तीखे तेवर दिखाएगा, क्योंकि इसके बाद आगामी 3 दिनों को यैलो अलर्ट जारी किया गया है।

Himachal: विकास की योजनाओं में पर्यावरण संरक्षण को दी जाए प्राथमिकता : राज्यपाल
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है बल्कि यह नैतिक मूल्यों, नवाचार और चरित्र निर्माण का केंद्र है। उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों पर आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और अनुसंधान व नवाचार पर विशेष ध्यान की आवश्यकता पर बल दिया।

Mandi: शातिरों ने कब उड़ाए खाते से ऑनलाइन 15.33 लाख, ​महिला को ऐसे मिली जानकारी
सुंदरनगर थाना के अंतर्गत आने वाली डैहर पंचायत के अलसू में हार्डवेयर व्यापारी के 2 खातों को हैक कर शातिरों ने 15 लाख 33 हजार 100 रुपए की ऑनलाइन राशि निकाल ली है। इसमें 18 जुलाई को 1,34,500 और 19 जुलाई को 13,98,600 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर हुए हैं।

Mandi: सराज में आपदा और मूसलाधार बारिश के बाद स्थिति गंभीर, अंधेरे में गुजर रही ग्रामीणों की रातें
सराज में आपदा और मूसलाधार बारिश के बाद की स्थिति काफी गंभीर है। भारी बारिश के कारण क्षेत्र की सड़कें और पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं विद्युत सब डिवीजन जंजैहली के अंतर्गत 78 फीडर आपूर्ति के लिए ठप्प हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रातें गुजारनी पड़ रही हैं।

Hamirpur: गोबिंद सागर झील में मिला मौजी राम के लापता बेटे का शव
दोपहर बाद मृतक मौजी राम के 5 दिनों से लापता बेटे अशोक कुमार (50) का शव लठियानी के पास गोबिंद सागर झील में मिलने से मामला गंभीर हो गया है। अशोक के पिता का शव जोकि सड़ने लग पड़ा था उसकी मौत का अंदाजा भी 5-6 दिन पहले लगाया जा रहा था।

Kangra: खराब मौसम के चलते कांगड़ा एयरपोर्ट की 3 विमान सेवाएं रद्द
राब मौसम के चलते गग्गल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पर मंगलवार को केवल 2 ही विमान सेवाएं लैंड हुई हैं, जबकि 3 विमान सेवाएं रद्द हो गई हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को 5 हवाई सेवाएं एयरपोर्ट पर लैंड होनी थीं, लेकिन उनमें से केवल 2 ही विमान लैंड हुए, जिनमें से एक स्पाइसजैट और दूसरा इंडिगो का विमान है।

Himachal: श्रीखंड यात्रा फिर से शुरू, जानिए महादेव के दरबार अब तक कितने श्रद्धालु लगा चुके हाजिरी
उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में गिनी जाने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा एक दिन के अवरोध के बाद मंगलवार को फिर से शुरू हो गई। प्रशासन ने सोमवार को खराब मौसम को देखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था और श्रद्धालुओं को बेस कैंपों में ही रुकने की सलाह दी थी।

Chamba: अध्यापकों की कमी के लिए सड़कों पर उतरे विद्यार्थी, चक्का जाम
भरमौर हलके के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू में शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थी सड़क पर उतर आए हैं। मंगलवार को विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर लेकर शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग उठाई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

Una: अम्ब-मुबारिकपुर हाईवे पर भयानक हादसा, बाइक सवार युवक की माैत, एक घायल
ऊना जिला के अम्ब-मुबारिकपुर हाईवे पर मंगलवार काे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा कलरूही के समीप उस वक्त हुआ, जब दो बाइकाें की आपस में टक्कर हाे गई। इस टक्कर में एक युवक की जान चली गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News