हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट 28 जुलाई से 2 अगस्त तक रहेगी बंद
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 10:59 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट आगामी 28 जुलाई से 2 अगस्त तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह असुविधा वैबसाइट के स्थानीय सर्वर से क्लाउड सर्वर पर माइग्रेशन के कारण होगी। उन्होंने बताया कि यह तकनीकी कदम वैबसाइट की कार्यक्षमता, सुरक्षा, गति और उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों को अधिक विश्वसनीय और उन्नत डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करवाना है।
इस अवधि के दौरान रिजल्ट देखना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, परीक्षा से जुड़ीं सेवाएं और अन्य अपडेट वैबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में बोर्ड ने सभी छात्रों, अभिभावकों व स्कूलों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों की पूर्व योजना बनाएं, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। उन्होंने यह भी सूचित किया है कि इस दौरान अगर किसी को आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी हो या किसी कार्य को लेकर संपर्क करना हो तो वह बोर्ड की संबंधित शाखाओं के ई-मेल आईडी और संपर्क नंबरों के माध्यम से संपर्क कर सकता है।