पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ऊपर : कश्यप

punjabkesari.in Saturday, Dec 18, 2021 - 03:02 PM (IST)

शिमला : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, त्रिलोक कापूर एवं राकेश जम्वाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूटान के सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई दी है। नेताओं ने कहा कि पूरे विश्व में मोदी की लोकप्रियता विगत सात वर्षों में सबसे ऊपर रही है। कश्यप ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी नीतियों में अटूट विश्वास है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार जब से आई है , तब से देश के सभी लोगों का सरकार पर भरोसा और देश के सही दिशा में आगे बढ़ने का विश्वास काफी बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब, बहरीन, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस और मालदीव के बाद अब भूटान नरेन्द्र मोदी को अपने सबसे बड़े नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो से सम्मानित करने जा रहे है। यह हम सभी देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है । 

भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पहले हमारे प्रधानमंत्री को बहरीन के शीर्ष पुरस्कार किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेसा, मालदीव के सर्वोच्च सम्मान ह्यनिशान इज्जुद्दीन, रूसी संघ के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ जावेद, फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक अवार्ड ग्रैंड कॉलर सम्मान, अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार और सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान सैश ऑफ किंग अब्दुल अजीज स्पेशल क्लास से सम्मानित किया जा चुका है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News